जिला चिकित्सालय के पुराने कमरे में लगी आग

नैनीताल, 12 जुलाई (हि.स.)। नगर के मल्लीताल में शनिवार को रोपवे स्टेशन के पास बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के एक पुराने बंद गोदाम नुमा कमरे के मकान में आग लग गई। स्थानीय लोग आग का धुंवा उठते ही आग बुझाने पहुंच गये और आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया। इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गयी।

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग से एलएफएम हरनाम सिंह राणा व उमेश कुमार सहित पूरी टीम और मल्लीताल कोतवाली पुलिस के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और कमरे में सुलग रही लकड़ियों की आग बुझाई।

नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है क्षेत्र, आग भी नशेड़ियों की हरकत

बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के परिसर में स्थित यह क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। इस कमरे में पूर्व में जिला चिकित्सालय में कपड़े धोने वाली धोबी कपड़े आदि रखते थे। सितंबर 2023 में इस क्षेत्र में जिला चिकित्सालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद से इस भवन में अब पुरानी लकड़ियों जैसी बेकार की सामग्री पड़ी थी, जबकि पास में अधटूटे घरों में व आसपास नशेड़ी बैठे-नशा करते रहते हैं। बताया गया है किसी नशेड़ी की हरकत से ही यहां आग लगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर