
मीरजापुर, 14 मई (हि.स.)। जिले में गो-तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना अदलहाट पुलिस ने ग्राम हाजीपुर नहर के पास दबिश देकर तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। वध के लिए ले जा रहे 16 गोवंशों को मुक्त कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि क्षेत्राधिकारी चुनार और अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपिताें में छोटई यादव निवासी भुईलीखास, कन्हैया यादव निवासी अकबरपुर और प्यारे यादव निवासी मीरापुर शामिल हैं।
पूछताछ में तीनों ने गोवंशों को क्रूरता पूर्वक वध के लिए ले जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने मौके से सभी 16 गोवंशों को मुक्त कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। तस्करों के खिलाफ थाना अदलहाट में गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं सहित पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा