इंटीग्रेटेड कोर्स के छात्रों को बड़ी राहत, एमडीयू ने सातवें सेमेस्टर में प्रमोशन का लिया फैसला
- Admin Admin
- Jul 29, 2025
एएसएपी संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर एमडीयू कुलपति कार्यालय का किया घेराव
रोहतक, 29 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन (एएसएपी) ने मंगलवार को छात्रों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एमडीयू कुलपति कार्यालय का घेराव किया। एएसएपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने कहा कि एमडीयू प्रशासन लगातार छात्र विरोधी फैसले ले रहा है। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कोर्स विद्यार्थियों को लेकर एमडीयू प्रशासन ने नियम लागू किया था कि यदि छह सेमेस्टर में किसी में रीबैक होने पर 7वें सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसको लेकर छात्रों में भारी रोष था। उन्होंने कहा कि पहले कभी भी इस प्रकार का नियम लागू नहीं किया गया था और अब अचानक इस प्रकार की बाध्यता लाना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ अन्याय है।
एमडीयू प्रशासन ने छात्रों की मांग मानते हुए अब इंटीग्रेटेड कोर्स के छात्रों को बड़ी राहत दी और सातवें सेमेस्टर में प्रमोशन करने का निर्णय लिया। साथ ही दीपक धनखड़ ने एमडीयू प्रशास से अनावश्यक शुल्क और निरंतर फीस वृद्धि वापिस लेने, अंतिम सेमेस्टर की बैक परीक्षा शीघ्र कराने, परीक्षा फीस दाखिले के समय ही जमा करवाने, रिवॉल्यूशन और री-अपीयर में तालमेल की कमी को दूर करने, गलत मूल्यांकन पर रिफंड और दोषी मूल्यांकनकत्र्ताओं पर कारवाई करने, खिलाडियों को कैश अवार्ड देने व शोधार्थियों की छात्रवृत्ति वृद्धि लागू करने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर एमडीयू प्रशासन ने छात्रों की लंबित मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो छात्र दोबारा से आंदोलन करने पर मजबूर होगे।
-
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



