अवंतीपोरा में दो लंबे समय से फरार चल रहे लोगों को गिरफ्तार किया
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जम्मू, 1 दिसंबर (हि.स)। अवंतीपोरा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे लोगों को गिरफ्तार किया
जो पिछले 23 वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहे थे। अवंतीपोरा पुलिस को प्रधान सत्र न्यायालय पुलवामा द्वारा जारी सीआरपीसी की धारा 299 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 335 के तहत दो फरार लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट प्राप्त हुए।
इशाक अहमद शेख पुत्र गुलाम नबी शेख निवासी चेरसू फारूक अहमद डार पुत्र गुलाम मोहम्मद डार निवासी रेशीपोरा ये फरार लोग अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन की एफआईआर संख्या 85/2002 में शामिल थे। तदनुसार एसडीपीओ अवंतीपोरा की देखरेख में एसएचओ पीएस अवंतीपोरा इंस्पेक्टर एजाज हमद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और आरोपियों को विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया यह गिरफ्तारी लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों का पता लगाने में अवंतीपोरा पुलिस के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



