
जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। सीएसटी जयपुर एवं थाना मुहाना की संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना को समय रहते नाकाम कर पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से एक देशी कट्टा (315 बोर), एक लोहे का प्लास, एक छोटी लोहे की कुस्सी, एक धारदार छुरा, एक थैली लाल मिर्च पाउडर से भरी बरामद किया है। पुलिस आरोपिताें से पूछताछ करने में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपित प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला (24) आगरा यूपी, शशांक सिंह (20) जामडोली, हर्ष तोलानी (20) मुहाना, सौरभ जोशी (19) मुहाना एवं अशोक गिरी गोस्वामी (27) गोविन्दगढ़ जयपुर के रहने वाले है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत यह सफलता मिली। बीती रात एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश डिग्गी रोड के पास एक सुनसान बंगले में डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित कुमार शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य काकडे के सुपरविजन में थाना मुहाना के थानाधिकारी उदय सिंह यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि वे एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। गिरोह का सरगना प्रदीप शुक्ला पहले भी फायरिंग के एक मामले में वांटेड था। पुलिस को शक है कि यह गैंग अन्य बड़ी आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रहा है। इस कामयाबी के पीछे जयपुर पुलिस की सतर्कता के साथ-साथ उनके मुखबिर तंत्र की अहम भूमिका रही। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में आरोपिताें से और भी खुलासे होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश