बिहार के राज्यपाल कल आयेंगे बेतिया, भोजपुरिया हाट में होंगे शामिल

बेतिया, 13 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान का रविवार को बेतिया आ रहे है। राज्यपाल गांधी सभागार, ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय भोजपुरिया हाट कार्यक्रम में शामिल हाेंगे, जिसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान के आगमन को लेकर आज पश्चिम चंपारण ज़िला के डीएम एवं बेतिया एसपी के द्वारा गांधी सभागार ऑडिटोरियम (प्रेक्षागृह), बेतिया के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर