बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने ग्रहण किया पदभार , कहा- बिहार को खेलों में अग्रणी राज्य बनाना लक्ष्य
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
पटना, 25 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में खेल विभाग की मंत्री श्रेयसी सिंह ने मंगलवार को विकास भवन स्थित अपने कक्ष में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों से उन्होंने मुलाकात की तथा विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जमुई की जनता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रेयसी सिंह ने कहा कि खेल जगत में उन्हें जो सम्मान और समर्थन मिला है, वह उनके लिए लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं खेल पृष्ठभूमि से आती हैं, इसलिए बिहार में खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग की सभी योजनाओं की शीघ्र समीक्षा करेंगी।
खेल मंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में बिहार सरकार के प्रयासों से खेल अवसंरचना के क्षेत्र में राज्य ने नई पहचान बनाई है। उन्होंने राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राजगीर और जिला स्तरीय खेल भवनों सहित उन 14 बड़ी खेल अवसंरचना परियोजनाओं का विशेष उल्लेख किया, जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए बड़े निवेशों ने राज्य के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाया है और वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ इसके विकास में योगदान देंगी।
श्रेयसी सिंह ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार देश का अग्रणी खेल राज्य बनेगा और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं व अवसर उपलब्ध होंगे।
उल्लेखनीय है कि श्रेयसी सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध शूटिंग खिलाड़ी रही हैं। वे कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हैं और अनेक प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



