बिहार में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

पटना, 21 मई (हि.स.)। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने प्रदेश के सभी जिलों में बारिश, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। अगले 5 से 6 दिनों तक बिहार में आंधी-तूफान का भी लोगों को सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि एक जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में मेघगर्जन और व्रजपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जमुई, बांका, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, औरंगाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई। वहीं, पूर्वी चंपारण में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर