स्वर्णिम मिथिला संस्थान के शिखर सम्मेलन में बिहार वाणिज्य और समुद्री विषयों पर हुई चर्चा

पटना, 10 नवम्बर (हि.स.)। स्वर्णिम मिथिला संस्थान के तत्वावधान में किदवईपुरी स्थित द रेड वेलवेट होटल समर्पण में आज शिखर सम्मेलन-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन बिहार और देश के स्वर्णिम भविष्य की दिशा में एक बेहतर कदम है। अन्य अतिथियों ने इस बेहतर आयोजन के लिए स्वर्णिम मिथिला संस्थान को शुभकामनाएं दी।

अपने संबोधन में स्वर्णिम मिथिला संस्थान के आयोजक सदस्य अभिनव नारायण ने कहा कि आज के सम्मेलन में मुख्य रूप से ग्लोबल, बिहार वाणिज्य, समुद्री, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई है, जो निश्चित ही बिहारवासियों, देशवासियों व एनआरआई के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन से समाज के उत्थान की इस अनोखी यात्रा के साथ आत्म-खोज, स्वास्थ्य, आध्यात्मिक जागरुकता की झलक के साथ मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर का एक नया अनुभव मिलेगा।

अभिनव ने कहा कि हमारे संस्थान का उद्देश्य समाज में सुंदरता, परंपरा और प्रगति के आदर्शों को एक साथ लाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के तहत समाज में बेहतर कार्य करने वाले 50 लोगों को सम्मानित भी किया गया है। इस सम्मान का उद्देश्य लोगों की प्रतिभा का सम्मान करना है, जिससे आने वाली पीढ़ी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे लोगों को प्रेरणा मिल सके।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, विशिष्ट अतिथि विनोद नारायण झा, डॉ नारायण झा एवं स्वर्णिम मिथिला संस्थान के संस्थापक अभिनव नारायण, आरके झा, प्रकाश कुमार, विभय कुमार झा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर स्वर्णिम मिथिला संस्थान से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर