बिहार में भी चक्रवर्ती तूफान दाना का अलर्ट, 26 को दिखेगा असर
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
पटना, 25 अक्टूबर (हि.स.)। चक्रवाती तूफान दाना को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है। तूफान का असर मौसम पर देखने को मिल रहा है। बिहार में दाना चक्रवात का असर 26 अक्टूबर तक देखने को मिल सकता है। इस दौरान पूर्वी और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं जबकि मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तूफान के असर से बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की बारीश हो सकती है।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, चक्रवाती तूफान दाना उत्तर-पश्चिम दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, बिहार में इसका बहुत भयंकर असर देखने को नहीं मिलेगा। ओडिशा के तट पर तूफान के टकराने के बाद बिहार के दक्षिण पूर्वी हिस्से में आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से इस दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है और कहा है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और बाहर निकलने से बचें।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय,शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, गया, औरगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले के लिए अलर्ट जारी कर रखा है। आज सुबह से ही दाना तूफान का असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम में बदलाव हुआ है और ठंडी हवा के साथ साथ बादलों ने डेरा जमा लिया है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा में चक्रवाती तूफान दाना के आने का सिलसिला जारी है। तेज हवा और भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई है। तूफान के कारण 750 ट्रेनें और करीब चार सौ उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। बंगाल में चक्रवात की आशंका वाले इलाकों से गुजरने वाली 550 और ओडिशा में 203 ट्रेनों को रद्द किया गया है। कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से शुक्रवार तक के लिए विमान सेवा को बंद कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी