उचित मजदूरी की मांग को लेकर भंडार निगम के मजदूर गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
अररिया,03 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) परिसर स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के मजदूर शुक्रवार से उचित मजदूरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों ने बिहार राज्य भंडार निगम के बाहर मुख्य गेट पर धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
हड़ताल पर गए प्रदर्शनकारी मजदूरों का कहना है कि उन लोगों को प्रति बोरा उठाव के लिए 2.60 रुपये दिया जाता है। जबकि सरकारी रेट का निर्धारण 11.64 रुपये है। इसके अलावे पीएफ के सही ढंग से नहीं कटने का भी आरोप मजदूरों ने लगाया। मजदूरों का कहना है कि छह सालों से संवेदक को मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं,लेकिन उनकी मांगों को लेकर किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है। फलस्वरूप थक हारकर वेलोग आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कटिहार के संवेदक सुमन शर्मा और उनके मुंशी पर मजदूरी बढ़ाने की बात करने पर काम से निकाल देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों में देवेश राय,सुरेश राय, देवनारायण राय, कृपानंद राय, विनोद राय, नवीन राय, निर्मल राय, शोभा राय, कुंदन राय, कृष्णानंद राय, विपिन राय, प्रदीप राय, मनजीत, सुबोध ठाकुर, श्री लाल राय,विनोद राय बजरंगी, अशोक मंडल, विजय राय, घुरन राय, जयप्रकाश राय, अशोक राय, बिंदेश्वर राय, विद्यानंद राय,परमानंद राय, प्रदीप राय, रंजीत राय, सकलदेव राय, संजीत उर्फ कैला, दीपक, रामानंद कुमार,श्रीकांत राय, मंटू कुमार, मंटू मंडल, राजेंद्र राय, मिथिलेश कुमार, चंदन राय,रमेश राय,विजय राय, रंजीत कुमार,हीरालाल राय, रामसेवक राय, वासुदेव राय,रमेश राय, सुबोध कुमार, मंटू चंद्रा,श्याम राय, संजय राय आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर