बजट सत्र : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के चौथे दिन विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरा, बजट को बताया झुनझुना
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

पटना, 5 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने सरकार को जमकर घेरा। विपक्ष ने रसोईया वआशा कार्यकर्ता की मानदेय बढ़ाने की भी मांग की, वहीं कहा कि बजट में बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं है। राजद के विधायक विजय मंडल ने कहा सरकार ने बजट में बिहार के लोगों को झुनझुना थमा दिया है, इसलिए हम लोग झुनझुना लेकर आए हैं।
विजय मंडल ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, पटना विश्वविद्यालय को भी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं मिला। दोनों जगह तो आपकी (नीतीश कुमार) सरकार है। अब तो मिलना चाहिए, आप मांग करते रहे। इन सब पर नहीं बोल रहे हैं। बस 2005 से पहले क्या था, यही बोलते रहते हैं। बजट एक झुनझुना है।
विपक्षी सदस्यों में कांग्रेस के विधायक राजेश राम ने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उससे बातचीत नहीं कर रही है। बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग सुनी जाए। राजद विधायक मुकेश रोशन अलग-अलग कार्टून वाला पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे थे। स्वास्थ्य व्यवस्था और आरक्षण को लेकर नीतीश कुमार पर विभिन्न स्लोगन के माध्यम से निशाना साधते नजर आए। भाकपा-माले के सदस्य पंचायत प्रतिनिधियों के बकाए की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही उनकी मानदेय बढ़ाने की भी मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी