छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 68 लाख के 13 इनामी सहित 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर/रायपुर, 30 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा में पिछले दिनों हुई दो बड़ी मुठभेड़ के बाद रविवार को 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर

दिया। इनमें कुछ महिला नक्सली भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले 50 में से 13 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम है। इन्होंने आज बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक, डीआईजी, सीआरपीएफ और अन्य पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, केरिपु 85, 153, 168, 170, 196, 199, 222, 229 एवं कोबरा201, 202, 204, 205, 208, 210 का विशेष योगदान रहा है।

इस संबंध में बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है।आत्मसमर्पित नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन नम्बर एक का 01 सदस्य, पीएलजीए कंपनी नम्बर दो के चार सदस्य, कंपनी नम्बर सात का एक सदस्य , कुतुल एरिया कमेटी, नेशनल पार्क एरिया कमेटी से एसीएम स्तर के 03 सदस्य, जनताना सरकार अध्यक्ष, केएएमएस अध्यक्ष, मिलिशिया कमाण्डर, मिलिशिया डिप्टी कमांडर, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, मिलिशिया सदस्य एवं सावनार, कोरचोली, कमलापुर आरपीसी के अन्य सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के पीछे जिले में हो रहे विकास कार्य बड़ा कारण रहा। तेजी से बनती सड़कें, गावों तक पहुँचती विभिन्न सुविधाओं ने इन्हें प्रभावित किया है। संगठन के विचारों से मोहभंग एवं मिली निराशा, संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद इनके आत्मसमर्पण का बहुत बड़ा कारण है। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति ने कई नक्सलियों नई उम्मीद दी है और उन्हें संगठन के भीतर शोषण और क्रूर व्यवहार से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया है। यह नीति उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन जीने की आशा देती है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में कैम्प स्थापित करने और क्षेत्र में चलाए जा रहे आक्रामक अभियानों ने भी माओवादियों को संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है।

आत्मसमर्पित करने वाले नक्सलियों के नाम और पद -

1-वर्ष 2007 से सक्रिय आठ लाख का इनामी रविन्द्र कारम (19 वर्ष) निवासी पोलमपल्ली स्कूलपारा थाना बासागुड़ा, पद-बटालियन नं. 01 में पीएलजीए सदस्य।

2-वर्ष 2019 से सक्रिय आठ लाख का इनामी रोनी परसिक ( 22 वर्ष) निवासी कुरूष पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-कंपनी नं. 02 पीएलजीए सदस्य।

3-वर्ष 2007 से सक्रिय आठ लाख का इनामी राकेश कड़ती उर्फ राजू निवासी बेचापाल कड़तीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पद -कंपनी नं. 02 पार्टी सदस्य।

4-वर्ष 2015 से सक्रिय आठ लाख का इनामी कोपे लेकाम(24 वर्ष) निवासी छोटे तुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर, पद-कंपनी नं. 02 पार्टी सदस्य।

5-वर्ष 2012 से सक्रिय आठ लाख का इनामी शांति ताती उर्फ कल्पना (उम्र 22) निवासी मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत कंपनी नं. 02 पार्टी सदस्या।

6-वर्ष 2020 से सक्रिय आठ लाख का इनामी सोनू हेमला (20 वर्ष) निवासी गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ,पद -कंपनी नं. 07 का पार्टी सदस्य (सीसी बसवा राजू सुरक्षा)।

7 -भीमा ओयाम उर्फ जीवन (36 वर्ष) पांच लाख का इनामी निवासी चुटवाही मंजारपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पद- एसीएम/नेशनल पार्क एरिया कमेटी,वर्ष 2000 से सक्रिय।

8 -पायकी हपका उर्फ सुकाई (30 वर्ष) पांच लाख का इनामी निवासी काकेकोरमा स्कूलपारा थाना बीजापुर ,पद- एसीएम/कुतुल एरिया कमेटी,वर्ष 2003 से सक्रिय।

9 -सोनू ताती (28 वर्ष) पांच लाख का इनामी निवासी मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -नेशनल पार्क एरिया कमेटी प्लाटून नं. 02 (पीपीसीएम) बी सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2008 से सक्रिय।

10-पोज्जा ताती उर्फ दिवाकर(32 वर्ष) एक लाख का इनामी निवासी कोरसागुड़ा स्कूलपारा थाना बासागुड़ा, पद-जगरगुण्डा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, वर्ष 2017 से सक्रिय।

11-नानी माड़वी(35 वर्ष) एक लाख का इनामी निवासी पटेलपारा थाना गंगालूर ,पद- सावनार आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, वर्ष 2002 से सक्रिय

12- बुधराम पदम उर्फ डोरा (28 वर्ष) एक लाख का इनामी निवासी पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ,पद -सावनार आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, वर्ष 2008 से सक्रिय।

13-पायकी पोटाम (38 वर्ष) एक लाख का इनामी निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद कोरचोली आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, वर्ष 2000 से सक्रिय।

14-आयतू पोटाम (45 वर्ष) एक लाख का इनामी निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ,पद-कोरचोली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष/जीआरडी अध्यक्ष, वर्ष 1996 से सक्रिय।

15-आयतू कुरसम उर्फ इस्ता (45 वर्ष) निवासी पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2001 से सक्रिय।

16लच्छू कुरसम उर्फ टक्का (30 वर्ष) निवासी पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -सावनार/ कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य, वर्ष 2006 से सक्रिय।

17-लक्ष्मण पदम उर्फ गोपी (19 वर्ष) निवासी मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय।

18-लच्छू हेमला उर्फ रवि (45 वर्ष) निवासी मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1997 से सक्रिय।

19-लच्छू हेमला उर्फ बर्रे (23 वर्ष) निवासी पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- सावनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय।

20-सन्नू पुनेम (30 वर्ष) निवासी मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमाण्डर, वर्ष 2004 से सक्रिय।

21-सुदरू कुरसम (28 वर्ष) निवासी पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/ डॉक्टर टीम अध्यक्ष, वर्ष 2007 से सक्रिय।

22-सन्नू ताती उर्फ कोल्ला (29 वर्ष ) निवासी कोरचोली नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ,पद -कोरचोली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/ डॉक्टर टीम अध्यक्ष, वर्ष 2008 से सक्रिय।

23-रैनू पोटाम उर्फ डुम्मा (22 वर्ष) निवासी कोरचोली नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -सावनार /कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य, वर्ष 2012 से सक्रिय।

24-सुखराम पोटाम उर्फ बालैया (32 वर्ष) निवासी कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर, वर्ष 2007 से सक्रिय।

25-सन्नू पदम उर्फ श्याम सन्नू (30 वर्ष) निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- सावनार /कोरचोली मिलिशिया कंपनी बी सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2009 से सक्रिय।

26-लक्ष्मण पुनेम उर्फ ओडेस (30 वर्ष) निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय।

27-आयतू पोटाम उर्फ कायदा (25 वर्ष) निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय।

28-लक्ष्मण पोटाम उर्फ मुरा (44 वर्ष) निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- कोरचोली/सावनार मिलिशिया कंपनी सदस्य, वर्ष 2011 से सक्रिय।

29-पाकलू पोटाम उर्फ डोम्मी(35 वर्ष) निवासी साकिन कोरचोली नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय।

30-सन्नू कारम उर्फ डेंगा (35 वर्ष) निवासी साकिन कोरचोली नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2006 से सक्रिय

31-सुखराम पोटाम उर्फ पितूर(35 वर्ष) निवासी साकिन कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर, वर्ष 2005 से सक्रिय।

32-बदरू पुनेम उर्फ छोटू (22 वर्ष ) निवासी साकिन कोरचोली नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य, वर्ष 2012 से सक्रिय।

33-मंगू पुनेम ( 25 वर्ष ) निवासी साकिन कोरचोली नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय।

34-छोटी पोटाम (21 वर्ष) निवासी साकिन कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्या, वर्ष 2013 से सक्रिय।

35-मंगी ताती (27 वर्ष) निवासी साकिन कोरचोली नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सी सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2010 से सक्रिय।

36-सोमू पोटाम पिता बुधरू (30 वर्ष) निवासी साकिन कोरचोली नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-ग्राम कोरचोली जीआरडी कमाण्डर, वर्ष 2009 से सक्रिय।

37-लक्खी पोटाम (28 वर्ष) निवासी साकिन कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी प्लाटून बी डिप्टी कमाण्डर, वर्ष 2005 से सक्रिय।

38-सुक्की पोटाम (30 वर्ष)जाति मुरिया ,साकिन कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-कोरचोली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/अर्थिक शाखा अध्यक्ष, वर्ष 2005 से सक्रिय।

39-मंगू पोटाम (42 वर्ष ) निवासी साकिन कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद- कोरचोली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/पडियोरा शाखा अध्यक्ष, वर्ष 1997 से सक्रिय।

40-लक्ष्मण ओयाम उर्फ मांझी (40 वर्ष ) निवासी साकिन तोड़का मासापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद -सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/ संस्कृति शाखा अध्यक्ष, वर्ष 2003 से सक्रिय।

41-नारायण गटपल्ली (32 वर्ष) निवासी साकिन गुंजेपर्ती स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2005 से सक्रिय।

42-पंकज मड़कम (29 वर्ष) निवासी साकिन गुंजेपर्ती स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय।

43-हुंगा ताती (26 वर्ष) निवासी साकिन गुंजेपर्ती रेंगापारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद-कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय

44-बुधरा मड़कम(33 वर्ष) निवासी साकिन गुंजेपर्ती रेंगापारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद-कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय।

45-देवा माड़वी उर्फ अतुल (24 वर्ष) निवासी साकिन गुंजेपर्ती रेंगापारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद- कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय।

46-लक्ष्मैया पोड़ियाम (39 वर्ष) निवासी साकिन गुंजेपर्ती स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पद कमलापुर आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2005 से सक्रिय।

47-लक्ष्मण परसिक(24 वर्ष) निवासी साकिन कुरूष सरपंचपारा थाना गंगालूर, पद-बुरजी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2017 से सक्रिय।

48-बुधू हेमला (53 वर्ष) निवासी साकिन सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-सावनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 1996 से सक्रिय।

49-सुदरू पदम (26 वर्ष) निवासी साकिन सावनार मुकापारा थाना गंगालूर, पद-सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर, वर्ष 2008 से सक्रिय।

50-बुधराम कड़िया (38 वर्ष) निवासी साकिन सावनार मुकापारा थाना गंगालूर, पद-ग्राम भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर, वर्ष 2003 से सक्रिय।---------------

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन ठाकुर

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर