बिजनौर: गुलदार के पकड़े जाने पर ग्रामीणाें ने ली राहत सास 

पिंजरे में गुलदार

बिजनौर, 06 जनवरी (हि.स.)। चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कराल के खेत में उस समय ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जब गन्ने के खेत में बंधे तार में एक गुलदार फंस गया। वन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया।

वन विभाग क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह ने बताया कि सोमवार को चांदपुर कराल मार्ग पर गन्ने के खेत में एक गुलदार फंस गया। गुलदार के फंसे होने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। इसके बाद श्री सिंह टीम के साथ यहां पहुंच गये। टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया।

उल्लेखनीय है कि गुलदार का काफी समय से इस क्षेत्र में आतंक बना हुआ था, जिसके चलते किसान खेतों में काम करने के लिए अकेले नहीं जाते थे। गुलदार पिछले महीने कई ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर चुका था। गुलदार के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

डीएफओ ज्ञान का कहना है कि गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने पर उसे जगंल क्षेत्र में छोडा़ जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर