बीकानेर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

बीकानेर, 5 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य भर में बिजली पानी और कानून व्यवस्था चौपट होने का आराेप लगाते हुए विरोध में राज्य व्यापी प्रदर्शन के तहत साेमवार काे बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटगेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल का पुतला दहन किया गया।

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व काबिना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा जिस तरह से राज्य भर में 10 से 12 घंटे की अघोषित बिजली काटी जा रही है उस से आमजन काफी परेशान है यही नहीं इसके कारण पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है और राज्य की भाजपा सरकार इस पर कोई कार्यवाही ना कर रही है और तो और इनको सुधारने का प्रयास भी मुख्यमंत्री भजनलाल के द्वारा नही किया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा आज राजस्थान में और खासतौर से बीकानेर में जो बिजली की अव्यवस्था चल रही है भीषण गर्मी में पीने का पानी आमजनता को खरीदना पड़ रहा है। और तो और कानून व्यवस्था का ये हाल है की अपराधी मस्त है, पुलिस अपनी लापरवाही में व्यस्त हैं, जनता अपराधियों से भय ग्रस्त है और राज का मुख्यमंत्री सिर्फ दावतों में व्यस्त है। इतना बुरा शासन जिसमे मुख्यमंत्री का कोई नियंत्रण ही ना हो आज तक नही देखा।

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा भाजपा का राज जब-जब आता है जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसा लगता है की भाजपा को सत्ता तो चाहिए लेकिन आमजनता की जिम्मेदारी से रहित।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप

   

सम्बंधित खबर