बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन का चार दिवसीय व्यापार बंद का आह्वान

बीकानेर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन ने राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ जयपुर के आह्वान पर राज्य में विभिन्न मांगों को रखते हुए 23 फरवरी से 26 फरवरी तक अपनी मीलें बंद रखने का आह्वान किया है।

बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में लगाए गये कृषक कल्याण फीस को समाप्त करवाने तथा आम आदमी की दाल-रोटी दलहन व गेहूं पर मंडी शुल्क को कम करवाने व दूसरे राज्यों की उपज को राज्य में लाने पर लगाए जाने वाले मंडी शुल्क को पडौसी राज्यों की तर्ज पर समाप्त किये जाने तथा साथ ही वह मांगें भी जो राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के मांग पत्र में शामिल हो। राज्य सरकार से इन सभी मांगों को पूरी करवाने के लिए बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के सभी सदस्य व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर