प्रयागराज के महात्यागी नगर में ध्वजारोहण के साथ बीकानेर खालसा का हुआ शुभारम्भ

बीकानेर, 14 जनवरी (हि.स.)। पौष पूर्णिमा के साथ ही महाकुम्भ का शुभारम्भ हो गया है। महाकुम्भ प्रयागराज में रामझरोखा कैलाशधाम बीकानेर की ओर से लगभग साढ़े तीन बीघा में महात्यागी नगर बसाया गया है।

राष्ट्रीय संत सरजूदासजी महाराज के नेतृत्व में प्रयागराज में लगभग 40 दिन तक बीकानेर खालसा संचालित होगा। बीकानेर खालसा व्यवस्थापक महंत भगवानदासजी महाराज ने बताया कि दिगम्बर निर्गुणी अखाड़े के संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वजारोहण कर खालसा शुरू किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत मदनमोहनदासजी महाराज, महंत ध्रुवदासजी महाराज, गौरीशंकरदासजी, बालकदासजी, सनत कुमारजी, राजूदासजी, राजेश पहलवान महाराज सहित अनेक संत-महात्माओं का सान्निध्य रहा।

रामदासजी महाराज व सरजूदासजी महाराज ने पूजन कर हजारों श्रद्धालुओं को भोजन-प्रसादी करवाई। खालसा व्यवस्थापक रघुवीरदासजी महाराज ने बताया कि शुरुआत के साथ ही लगभग 2500-2700 श्रद्धालुओं को सुबह-शाम भोजन व दिनभर चाय-अल्पाहार की सुविधा प्रदान की गई है। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है और देर शाम तक तक 44 घाटों पर डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन द्वारा भक्तों पर हेलिकॉटर से पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे।

बीकानेर खालसा में पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि बीकानेर से लगभग एक हजार किमी दूर प्रयागराज महाकुम्भ जहां रोजाना करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। ऐसे तीर्थस्थान पर बीकानेर के श्रद्धालुओं को शुद्ध बीकानेरी भोजन मिलना बेहद सुखदायी है। सर्दी के इस मौसम में रहने व खाने की सुविधा निशुल्क मिलना बीकानेरवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।

गौरतलब है कि रामझरोखा कैलाशधाम की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर 19, मुक्ति मार्ग, ओल्ड जीटी रोड एवं गंगोली शिवाला के मध्य बीकानेर खालसा लगाया गया है। विगत 4 जनवरी को सरजूदासजी महाराज व सेवादारों का जत्था बीकानेर से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर