अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में छाया मातम
- Admin Admin
- Mar 01, 2025

कानपुर, 01 मार्च (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर शनिवार को सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
हादसा उस वक्त हुआ जब शिवराजपुर में रहने वाले संतोष सैनी का बेटा अखिल उर्फ ईशु सैनी (20) सुबह चौबेपुर स्थित बाजार में धान बेचने गया था। घर वापसी के दौरान कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर नमस्ते इंडिया दूध डेयरी के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप