बेतिया में खाना बनाने के दौरान लगी आग, हजारों की सम्पत्ति राख

बेतिया, 1 मई (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में वृहस्पतिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक लगी आग में हजारों की सम्पत्ति राख हो गई है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

गृह स्वामी रामलोचन पाठक ने बताया कि घर के बाहर सभी लोग गए थे।तभी ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सुचना मिली।देखा तो घर में आग लग गई है और उसमें रखे अनाज कपड़ा,बर्तन, जेवरात सहित नगद जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

पीड़ित ने बताया कि आग की घटना के बाद उनका परिवार सहित अगल बगल के लोग डरें सहमें हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर