ट्रक से बाइक टकराने से बाइक सवार की मौत
- Admin Admin
- Oct 16, 2025
राजौरी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। नौशेरा उपजिला के डंडेसर के पास जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेके11डी-9712 पंजीकरण संख्या वाले एक ट्रक की मोटरसाइकिल जेके11डी-8587 से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे सवार जिसकी पहचान अंग्रेज सिंह पुत्र तिलक राज निवासी डंडानी नौशेरा के रूप में हुई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए उप-जिला अस्पताल नौशेरा ले जाया गया लेकिन उन्नत उपचार के लिए जीएमसी जम्मू ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और टक्कर के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



