घरेलू विवाद काे लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

भागलपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

इस घटना में एक पक्ष से साजन कुमार, चंदन कुमार और दूसरे पक्ष से अमन कुमार घायल हो गए। घायल मजदूरों को ईलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल लाया गया। जिसमें साजन कुमार और अमन कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर