
मीरजापुर, 27 मार्च (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र के सबेसर गांव के सामने कछवा-चुनार मार्ग पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ईंट लदे ट्रैक्टर से टक्कर होने के कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
22 वर्षीय अरविंद कुमार विंद पुत्र नंदलाल विंद, निवासी गोसाईंपुर थाना चुनार, अपनी ससुराल सरावां गांव जा रहा था। सबेसर गांव के सामने अचानक सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक कछवां ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा