ट्रैक्टर की ट्राॅली से दबकर बाइक सवार पति की मौत,बाल-बाल बची पत्नी और बच्ची

ट्रैक्टर जिससे दुर्घटना हुई

पूर्वी चंपारण,22 अप्रैल (हि.स.)।सुगौली-रक्सौल रेल मार्ग में शीतलपुर रेलवे ढाला के समीप में रेल लाइन पार कर रहे ट्रैक्टर के ट्रेलर से दब जाने से बाइक सवार एक की मौके पर हीं मौत हो गई। वहीं साथ में बाइक पर सवार पत्नी और बेटी बाल-बाल बच गई। मृतक पलनवा थाना क्षेत्र के बस्टी निवासी जोखू खान का पुत्र फैयाज खान(30) बताया गया है।

परिजन के अनुसार मृतक अपने ससुराल जगदीशपुर से अपनी पत्नी शबनम खातून और पुत्री अलिफ़ा के साथ बाइक से सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई में ब्याही अपनी छोटी साली के ससुराल जा रहा था। जब वह शीतलपुर रेल ढाला के नजदीक पहुंचा तभी उसके चल रहे गिट्टी लदी ट्रैक्टर जो रेल लाइन पार कर रहा था लेकिन ट्रेक्टर पर अधिक गिट्टी लदी होने के कारण वह चढ़ सका और पीछे की तरफ लुढक गया,जिसके पीछे चल रहे बाइक सवार ट्रेक्टर की ट्राली से दब कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आसपास के लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगो ने ट्रेक्टर चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की पिटाई से घायल चालक को अभिरक्षा मे लिया। जबकि शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज रही है। परिजनो ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। उसे तीन बच्चे हैं।घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर