बोकारो से चोरी हुई बाइक रामगढ़ पुलिस की सक्रियता से हुई बरामद

रामगढ़, 29 मई (हि.स.)। रामगढ़ पुलिस की सक्रियता की वजह से अपराधी अपने मंसूबे ने सफल नहीं हो पा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन अपराधियों ने रामगढ़ को अपना चारागाह समझ लिया था, वे अब यहां से दूर होते जा रहे हैं। अपराधियों का मनोबल इस कदर घटा है कि वह अब चोरी की बाइक को भी छोड़कर फरार हो जा रहे हैं। रामगढ़ पुलिस ने बोकारो से चोरी हुई एक टीवीएस अपाचे बाइक (जेएच 09 एएस 3370) को अपनी सक्रियता की वजह से बरामद किया है। गुरुवार को बोकारो थर्मल पुलिस रामगढ़ थाना पहुंची और बरामद बाइक को रिसीव किया।

रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि 26 मई की शाम बोकारो थर्मल के राजा बाजार निवासी शेख इमामुद्दीन की बाइक चोरी हुई थी। उस बाइक को लेकर चोर रामगढ़ शहर में घुसे थे। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को संदेह हुआ तो उस बाइक का पीछा किया। चोरों को इतना भी मौका नहीं मिला कि वह चोरी की गई बाइक का नंबर प्लेट बदल सके। पुलिस को पीछे देख चोर भी हड़बड़ा गया और रांची रोड में उस बाइक को खड़ी कर वहां भाग गया। पुलिस ने नंबर प्लेट से बाइक मलिक शेख इमामुद्दीन का नंबर निकाला और उसे इस बात की जानकारी दी।

रामगढ़ थाना पहुंचे टीवीएस अपाचे के मालिक शेख इमामुद्दीन ने बताया कि उसकी गाड़ी मात्र सात मिनट में चोरी हो गई थी। वह डीवीसी सेंट्रल मार्केट गए थे, गाड़ी खड़ी कर वह दुकान से सिर्फ स्पीकर लेकर आए। इसमें मुश्किल से 7 से 8 मिनट लगे थे। शातिर चोरों ने उनकी बाइक उतनी ही देर में उड़ा ली थी। काफी खोजबीन के बाद भी चोरों का कुछ पता नहीं चला था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर