बाइक चोर धराया, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

सरायकेला, 20 अप्रैल (हि.स.)। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक चोर उस समय पकड़ा गया जब वह ईएसआई डिस्पेंसरी से बाइक चाेरी कर फरार होने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों की सतर्कता और सूझबूझ से आरोपित को गम्हरिया के ऊषा मोड़ पर धर दबोचा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

चांडिल निवासी रूदिया गांव के दुर्योधन गोप रविवार को अपने साले मुकेश प्रधान की मोटरसाइकिल लेकर आदित्यपुर स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी गए थे। जब वह डिस्पेंसरी से बाहर निकले तो देखा कि एक अजनबी उनकी बाइक लेकर तेजी से भाग रहा है। उन्होंने शोर मचाया और तुरंत अपने कुछ परिचितों के साथ चाेर का पीछा किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोर कुछ दूरी पर बाइक एक अन्य व्यक्ति को सौंपकर खुद भाग गया। बावजूद इसके, दुर्योधन और उनके साथियों ने पीछा जारी रखा और गम्हरिया क्षेत्र के ऊषा मोड़ के पास चाेर को पकड़ने में सफल हुए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इस चोरी की घटना में और कौन लोग शामिल हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पूरे गिरोह की संभावित संलिप्तता को लेकर सतर्क है। आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों की सजगता और तत्परता से चोरी की वारदात समय रहते टाल दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर