होजाई, 02 मई (हि.स.)। असम के लंका में एक तेज़ रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह भीषण सड़क दुर्घटना लंका के एक नं. श्मामबरिया इलाके में घटी, जहां मृतक का शरीर टक्कर के बाद सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम कार्बी आंगलोंग ज़िले के जेंखार निवासी राजेश चौहान (बाइक सवार) लंका से अपने घर जेंखार की ओर जा रहा था। इसी दौरान उनकी पल्सर बाइक (एएस-31बी-9523) को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचु पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, साथ ही मामले की जांच पुलिस ने शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



