जेजे अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर की सुविधा

मुंबई, 12 मार्च (हि.सं.)। दक्षिण मुंबई के प्रसिद्ध सरकारी अस्पताल जे.जे. में बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इस आधुनिक पद्धति से रक्त व अन्य परीक्षण अब तेजी से हो सकेंगे, जिससे मरीजों का जेत गति से सटीक इलाज हो सकेगा।

बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर का इस्तेमाल रक्त परीक्षण, मस्तिष्क मेरु द्रव, मूत्र, प्लाज्मा व सीरम में विभिन्न घटकों और रसायनों के स्तर को मापने के लिए किया जाता है। यह मशीन प्रति घंटे 2,800 परीक्षण करती है, जिनमें 2,000 रासायनिक और 800 इलेक्ट्रोलाइट परीक्षण शामिल हैं। बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर परीक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इससे रोग के सटीक ईलाज में और वृद्धि होगी। अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सापले ने कहा कि यह मशीन जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस और रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्ट कोस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अस्पताल के जैव रसायन विभाग को उपलब्ध कराई गई है। इससे अस्पताल की रक्त और अन्य परीक्षण सेवाओं को बढ़ाने में मदद मिलेग। इससे अधिक से अधिक रोगियों को जल्द व सटीक इलाज मिल सकेगा।

जेजे अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन दो से ढाई हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें से अधिकांश मरीजों को डॉक्टर ब्लड टेस्ट और मूत्र परीक्षण कराने की सलाह देते हैं। इन परीक्षणों के लिए हर दिन अत्यधिक भीड़ रहती है। अब इस भीड़ को नियंत्रित करना संभव हो सकेगा। रक्त व अन्य परीक्षण नमूनों की रासायनिक संरचना का अध्ययन, मूल्यांकन और विश्लेषण करने के लिए उपयोग किया जाने वाला अत्याधुनिक जैव रसायन विश्लेषक अस्पताल में उपलब्ध कराया दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर