अनूप जायसवाल ने एमएलसी डॉ राजेंद्र गुप्ता से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर की चर्चा
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

अररिया 16 अप्रैल(हि.स.)।
भाजपा नेता एवं फारबिसगंज के पूर्व मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल ने बुधवार को फारबिसगंज निवासी एवं भाजपा के विधान पार्षद सह सत्तारूढ़ दल के उपनेता डॉ प्रो. राजेन्द्र प्रशाद गुप्ता से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
इस दौरान भाजपा नेता अनूप जायसवाल ने शिक्षा, युवा सशक्तिकरण, क्षेत्रीय विकास और जनसेवा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर उनसे बातचीत की और सकारात्मक चर्चा करते हुए कई विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया। विधान पार्षद ने अनूप जायसवाल को संगठन की मजबूती और पार्टी के कार्यक्रम के साथ केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का दिशा निर्देश दिया। भाजपा नेता ने विधान पार्षद का फारबिसगंज में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अत्याधुनिक टाउन हॉल के साथ युवाओं के लिए स्टडी सेंटर, पुस्तकालय को विकसित कर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने,व्यवसायियों और कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर पहल करने की दिशा में मांग की।
भाजपा नेता अनूप जायसवाल ने बताया कि डॉ प्रो. राजेंद्र गुप्ता का मार्गदर्शन और अनुभव अत्यंत प्रेरणादायक रहा। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य किए जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इस मुलाकात से मुझे नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त हुई, जो आगे चलकर समाज और प्रदेश के हित में कार्य करने में सहायक सिद्ध होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर