फारबिसगंज/अररिया , 2 नवंबर (हि.स.)। उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में आज आत्मन सभागार में जिला संचालन समिति (मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना एवं अन्य योजनाओं) की चयन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अररिया अमित रंजन, माननीय विधायक जिला अररिया, सहित संबंधित प्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
मंत्री महोदय को समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके उपरांत जिला संचालन समिति, अररिया की बैठक में माननीय मंत्री महोदय का जिलाधिकारी द्वारा बुके एवं पौधा दे कर स्वागत किया गया। जिला संचालन समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा निदेशित किया गया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के सफल एवं त्वरित कार्यान्वयन हेतु योजनाओं की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में योजनओं की पुनरावृति न हो। यह भी निदेश दिया गया कि योजनाओं की प्राथमिकता माननीय सदस्यों की सहमति से यथाशीघ्र प्राप्त करें।
बैठक में नरपतगंज क्षेत्र से संबंधित एक नाला निर्माण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इसे प्राथमिकता सूची में शामिल कर लिया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना (संचालन समिति) की समीक्षा में सभी माननीय सदस्यों को वरीयता क्रम में अपने अपने क्षेत्र से सम्बंधित सेतु निर्माण हेतु सूची उपलब्ध कराने का अनरोध किया गया।इससे पूर्व बैठक में पीपीटी के माध्यम से सभी सम्बंधित माननीय सदस्यों द्वारा प्राप्त योजनाओं की सूची को सभी के समक्ष प्रदर्शित किया गया।
बैठक को जिलाधिकारी एवं उपस्थित माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा भी संबोधित किया गया। वही, इस बैठक में अनुंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी गण एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद/नगर पंचायत उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar