भाजपा नेताओं ने की बिजली और पानी के दाम बढाने की निंदा

शिमला, 24 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल भाजपा नेताओं ने प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा बिजली व पानी के दाम बढ़ाने की निंदा की है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता और सुन्दरनगर से विधायक राकेश जमवाल ने व कांगड़ा से प्रवक्ता संजय शर्मा, संदीपनी भारद्वाज, विनोद ठाकुर ने मंगलवार को संयुक्त बयान में कहा कि खुद क़े खर्चो पर लगाम लगाने क़े बजाए सुक्खू सरकार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। मनरेगा की दिहाड़ी पर अपने पालन पोषन करने वाले लोगों पर पानी क़े बिल लगा कर आम जनता क़े साथ अन्याय कर रही है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। प्रदेश की 80 फीसदी आबादी गावों में बसती है और ऐसे में इस तरह अनचाहे बोझ ग्रामीण जनता पर डालना तर्कसंगत नहीं है।

उन्होंने कहा कि पहले बिजली के बिलों में भार आम जनता की जेब पर डालने के बाद अब पीने के पानी के बिलों का बोझ डाल दिया है। 300 यूनिट फ्री देने की बात करने वाली कांग्रेस ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा दिए जा रहे 125 यूनिट भी बंद कर दिया और बिजली के रेट भी बढ़ा दिए गए।

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पूर्व की जयराम सरकार के माध्यम से हर घर तक नल पहुंचाया अब सुक्खू सरकार फ्री के लगाए नल पर टैक्स वसूलने जा रही है। शहरी क्षेत्र में भी पानी के टैरिफ बेहदाशा बढ़ोतरी कर दी है और दाम इतने महंगे कर दिए है कि मानो नलकों से सरकार जनता को मिनरल वाटर सप्लाई करने जा रही हो। इससे बेरोजगारी के दौर में बड़ी मुश्किल से रोजी रोटी कमाने वालों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। सुक्खू सरकार आने वाले समय ग्रामीण क्षेत्रों में हर नल पर मीटर लगाने की योजना बना रही है।

उन्होंने तंज कसा कि सुक्खू सरकार का बस चले तो वह हवा पर भी टेक्स लगा दे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर