बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की बैठक में गाया गाना, कहा-तेजस्वी को मौका मिला तो खजाना लूटेंगे

किशनगंज,10फरवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष का एक अलग अंदाज दिखा। उन्होंने गीत गाकर एनडीए सरकार और नीतीश कुमार की उपलब्धियां बताई। डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल ने गाया 'हरा बा की भगवा बा, ब्लू बा की लाल बा। बिहार में का बा। नीतीश कुमार के राज बा, कानून के राज बा, किसान खुशहाल बा। यही नीतीश कुमार के राज बा। बिहार में और का बा। आज भी है और कल भी रहेगा। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर आने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। मीडिया से बातचीत करते हुए डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'दिल्ली के नतीजे सबके सामने हैं। केजरीवाल ने मुफ्त की दुकान खोल रखी थी। छत्तीसगढ़ में भी बघेल ने मुफ्त की रेवड़ी का वादा किया था। बिहार में भी कुछ लोग केजरीवाल के चेले बने हैं। जगह-जगह माई बहिन योजना की होर्डिंग लगा रहे थे। केजरीवाल वाली नाव पर चले थे। बिहार में इनका अब कुछ नहीं होना है। दिल्ली में जनता ने मुफ्त की जगह पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है।'प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'तेजस्वी को अगर मौका मिला तो पूरा बिहार खाली कर देंगे। जनता भ्रष्ट नेताओं को सबक सीखा रही है। जब मौका मिला तो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने लगेंगे। तेजस्वी जैसे लोग चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। परिवार के लोग ही सीएम पद का उम्मीदवार होंगे, यही उनका समाजवाद है। अगर हिम्मत है तो लालू यादव घोषणा करें कि गरीब का बेटा ही नेता बनेगा।' तेजस्वी ने बिहार की जनता को एक बार मौका देने की बात कही थी। इस पर रिएक्शन देते हुए डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि 'ठीक बोल रहे हैं, एक बार मौका दें और पूरा बिहार खाली कर दें। तेजस्वी एक ही मौका में सब खाली कर देंगे। आज बिहार में एक राक्षस मरता है तो सौ पैदा हो रहे हैं। ऐसी प्रवृत्ति पैदा करने वाले यही गठबंधन के नेता हैं।' पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ साथ सभी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और भागलपुर के सीमावर्ती 15 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर