बम कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

बेतिया, 3 जनवरी (हि.स.)।बेतिया पुलिस जिला के गौनाहा थाना स्थित मठ मंझरिया चौक पर घटी विस्फोट की घटना के एक आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक आरोपित पुलिस पकड़ में नही आ सका है।पकड़या आरोपित पश्चिम चंपारण ज़िला के योगापट्टी थाना के लाला टोला बगही गांव निवासी कन्हैया मुखियाहै। फरार आरोपित शनिचरी थाना के मिश्री टोला बहुअरवा गांव निवासी कन्हैया महतो है।

एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 1 जनवरी को जानवरों को डराने व मारने के लिए दो व्यक्ति विस्फोटक सामग्री ले जा रहे थे किंतु विस्फोटक मठ मंझरिया चौक पर ही विस्फोट कर गया।इससे दोनो बाइक सवार जख्मी हो गए।पुलिस के पहुँचने के पूर्व ही दोनो भागने में सफल रहे।तकनीकी अनुसंधान से दोनो के नामों का सत्यापन किया गया और गुरुवार की रात्रि में घटना में शामिल कन्हैया मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि सुअरों को डराने व मारने को लेकर वह क्रेकर बम जंगल ले जा रहा था। बाइक से गिर जाने के कारण बम विस्फोट हो गया।

एसडीपीओ ने बताया कि मामले में गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार के बयान पर विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्जकर गिरफ्तार आरोपित को आज बेतिया जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर