मानाह राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना ब्लैक पैंथर
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

उदालगुड़ी (असम), 03 जून (हि.स.)। निचले असम में स्थित मानाह राष्ट्रीय उद्यान में ब्लैक पैंथर की गतिविधियों ने पर्यटकों को काफी आकर्षित किया है। यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
मानाह के बांसबाड़ी रेंज में दो ब्लैक पैंथर की गतिविधियों ने मानाह आने वाले पर्यटकों को आनंदित किया है। ज्ञात हो कि ब्लैक पैंथर की जनसंख्या काफी कम है। अन्य अभयारण्यों में ब्लैक पैंथर दिखाई नहीं देते हैं।
मानाह के टूरिस्ट गाइड के कैमरे में दो ब्लैक पैंथर के अलग-अलग दृश्य कैद हुए हैं। एक ब्लैक पैंथर रास्ते के बीच में और दूसरा पेड़ की डाल पर बैठे हुए का दृश्य कैमरे में कैद हुआ है।
इन दृश्यों को असम सरकार के वन मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने सोशल मीडिया पर अपने पेज पर शेयर किया है। ब्लैक पैंथर को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय पर्यटक भी मानाह राष्ट्रीय उद्यान में पहुंच रहे हैं।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



