सोनीपत: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काला खेल: पांचवां आरोपी काबू
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

सोनीपत, 21 मार्च (हि.स.)। जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे के पांचवे
आरोपी को एसीपी अजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया है। आरओपी असमीर उत्तर प्रदेश के सिरोली का निवासी है। उसे शुक्रवार काे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस
को 7 फरवरी 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुरथल के एनएच-44 पर माइल स्टोन के
पास स्थित द रिबॉर्न स्पा वेलनेस के तीसरे माले पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
सूचना मिलते ही एसीपी अजीत सिंह ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया और एक विशेष टीम तैयार
की। योजना के तहत एक पुलिसकर्मी को सादे कपड़ों में नकली ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में
भेजा गया। पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। वहां काउंटर पर बैठे अतिशय निवासी
गुड मंडी, सोनीपत ने खुद को संचालक बताया। तलाशी के दौरान कमरा नंबर 5 में एक पुरुष
और महिला आपत्तिजनक हालत में पाए गए, जबकि तीन अन्य महिलाएं ग्राहकों का इंतजार करती
मिलीं। काउंटर से एक रजिस्टर बरामद हुआ, जिसमें 7 फरवरी की तारीख में ग्राहकों की एंट्री
दर्ज थी। इसमें नकली ग्राहक और कमरा नंबर 5 के व्यक्ति का विवरण भी शामिल था। इसके
अलावा, काउंटर से 62,050 रुपये नकद मिले, जिसमें पुलिस द्वारा दिए गए चिह्नित नोट भी
थे। पहले चार आरोपी अतिशय, सुमित, संदीप और विनय को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब थाना
प्रभारी मुरथल, निरीक्षक राजीव की टीम ने पांचवें आरोपी समीर को भी पकड़ लिया। गिरफ्तार
समीर उत्तर प्रदेश के सिरोली का निवासी है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से
उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना