
फिरोजाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार रात एक कपड़ा व्यापारी की कार की टक्कर से मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने बुधवार को हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के मौहल्ला कोटला निवासी शिवम (24) थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत कोटला रोड पर कपड़े की दुकान करता था। वह मंगलवार की रात अपने पिता अशोक कुमार के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहा था। मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र जैसे ही दुकान से थोड़ा आगे बढ़े तभी एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे शिवम की मौत हो गई। मृतक के पिता अशोक कुमार ने कुछ नामजदों पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता अशोक कुमार का आरोप है दुकान से आगे पहले से घात लगाए खड़े योगेंद्र, मुनीम व राजू पुत्रगण विजयपाल व भूरी सिंह निवासीगण कुशवाह मार्केट कोटला रोड ने कार से उनके बेटे शिवम को जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। इन लोगों ने उसके बेटे शिवम की हत्या की है क्योंकि इन लोगों से कुछ दिन पूर्व उसके बेटे की दुकान को लेकर कहासुनी हुई थी तब इन लोगों ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन भाइयों सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है। इस सम्बंध में थाना उत्तर प्रभारी का कहना है मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़