यमुनानगर: एयर स्ट्राइक के मद्देनजर मॉक ड्रिल में रहा ब्लैक आउट
- Admin Admin
- May 07, 2025

--नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का उद्देश्य: पार्थ गुप्ता
यमुनानगर, 7 मई (हि.स.) राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत यमुनानगर जिला में एयर स्ट्राइक के मद्देनजर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला में जिला सचिवालय, अनाज मंडी जगाधरी, सिटी मॉल में निर्धारित समयावधि में मॉक ड्रिल हुई। इसके अलावा उपमंडल बिलासपुर, उपमंडल छछरौली, उपमंडल रादौर में मॉक ड्रिल की गई। रात को दस मिनट का ब्लैक आउट भी रखा गया।
बुधवार को जिला उपायुक्त एवं चेयरमैन पार्थ गुप्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत जिला में नागरिक सुरक्षा तंत्र और आपातकालीन प्रतिक्रिया का परीक्षण और सुदृढ़ीकरण करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल में आज शाम को चार बजे सायरन के साथ सभी चिह्नित स्थानों पर अभ्यास शुरू हुआ और जिन भवनों में प्रथम व द्वितीय तल पर लोग मौजूद थे वे तुरंत प्रभाव से भू तल पर आ गए और स्वयं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। जहां कहीं भी आपदा की स्थिति के दौरान लोग ऊपरी तलों पर फंस गए थे उन्हें सुरक्षित तरीके से फायर बिग्रेड कर्मियों व आपदा मित्रों द्वारा नीचे उतारा गया और इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि शाम चार बजे हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाकर सरकारी विभागों और इस मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि ऐसी स्थिति आने पर आश्रय के रूप में एक सुरक्षित आंतरिक कमरे या तहखाने की पहचान करें। परिवार ड्रिल्स का अभ्यास करें, लाइट बंद करें। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए कंट्रोल रूम सचिवालय में बनाया गया।
उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल आपातकालीन स्थिति में क्या करें और क्या न करें और क्या-क्या सावधानियां बरतने के उद्देश्य से करवाई गई है।
मॉक ड्रिल के मद्देनजर उन्होंने जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार की शाम 7:50 से 8:00 बजे तक एयर स्ट्राइक के मद्देनजर आयोजित मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट करने की अपील भी की गई थी।
आमजन द्वारा अपने घरों की लाइटों को दस मिनट की अवधि के लिए बंद रखा और देश के एक अनुशासित नागरिक होने का परिचय दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग