सिरसा: महिला को ढाल बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 50 वारदातें कबूली

सिरसा, 18 मार्च (हि.स.)। डबवाली पुलिस ने महिला को ढाल बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को 20 हजार रुपये की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह ने अब 50 वारदातों को अंजाम दिया है। डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने मंगलवार को बताया कि ब्लेकमेलिंग की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया, जिसमें अवैध वसूली करने वाला आसानी से फंस गया। मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता व पुलिस जवान को अस्पताल में मरीज बनाकर दाखिल किया। यहां दाखिल शिकायतकर्ता से पैसा वसूली करते ही आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिय। उसके कब्जे से 20 हजार रुपये की वसूली गई राशि भी बरामद हुई।

पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव मसीतां निवासी निर्भय सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मार्च को वह लखुआना से अपने गांव मसीतां स्कूटी पर आ रहा था। रास्ते में एक महिला ने उसे रूकवाया और अपने बच्चे की बीमारी का बहाना कर उससे लिफ्ट मांगी। उसने इंसानियत के नाते उसे स्कूटी पर बैठा लिया। कुछ दूर जाते ही तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। उसे धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो उसे महिला से छेडछाड़ के झूठे केस में फंसा देंगे। उसने डर के मारे अपनी जेब से 14 हजार रुपये उनके हवाले कर दिए। इसके बाद उन्होंने 20 हजार रुपये की और मांग शुरू कर दी।

उसे बार-बार फोन करके बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करते रहे। उसने 5 मार्च को एक हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से दिए। निर्भय सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने ब्लैकमेलर के गैंग को धर दबोचने के लिए टीम का गठन किया। नगर परिषद डबवाली के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार को एसडीएम डबवाली द्वारा ड्यूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया। निर्भय सिंह को पब्लिक आयुर्वेद क्लीनिक डबवाली में मरीज के रूप में दाखिल किया। साथ वाले बैड पर सिपाही मुकेश को मरीज बनाकर लेटा दिया।

ब्लैकमेलर से अस्पताल में मिलने के लिए कहा। यहां पर सिपाही मुकेश ने अवैध वसूली करते हुए आरोपी की वीडियोग्राफी की। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान कृष्ण कुमार निवासी डूमवाली के रूप में की गई। पुलिस ने विक्की के कब्जे से 20 हजार रुपये की नगदी भी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि अब उनके गिरोह ने 50 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर