फ्रिज का दरवाजा खोलते ही ब्लास्ट, युवक की मौत

सिरोही, 6 मार्च (हि.स.)। सिरोही जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां फ्रिज का दरवाजा खोलते ही कंप्रेसर में विस्फोट हो गया। इस धमाके में 31 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना सिरोही के राजेंद्र नगर के गोलियां गांव की है। सदर थाना एएसआई नारायण सिंह ने बताया कि मृतक गौतम हीरागढ़ घर में अकेला था। उसके पिता घर के बाहर थे, जबकि मां और भाई किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे। दोपहर करीब 2 बजे जब गौतम ने फ्रिज खोला, तो कंप्रेसर में अचानक धमाका हो गया, जिससे फ्रिज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया।

गौतम के पिता जबरा राम (56) ने बताया कि वह घर के बाहर काम कर रहे थे। अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर अंदर पहुंचे, तो कमरे में धुआं भरा हुआ था और गौतम लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक गौतम दम तोड़ चुका था।

पिता के अनुसार गौतम की शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन पिछले 9 महीनों से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था। गौतम मोटर गैराज में नौकरी करता था। परिवार ने बताया कि जिस फ्रिज में विस्फोट हुआ, वह पांच साल पहले खरीदा गया था और उसमें पहले कोई खराबी नहीं थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर