जैसलमेर में पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता

Photo 3Photo 2Photo 1

-नागरिकता प्रमाण पत्र पा खिल उठे पाक विस्थापितों के चेहरे, मोदी सरकार का जताया आभार

जैसलमेर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। जैसलमेर में बीते लंबे समय से रह रहे पाक विस्थापिताें काे आखिरकार भारतीय होने का हक मिल गया।

जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के डीआरडीए सभागार में जनगणना कार्य निदेशालय,जयपुर द्वारा 2 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया जहां जनगणना कार्य निदेशालय, जयपुर के डायरेक्टर विष्णु चरण मलिक की अगुवाई में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र दिए गए। 13 व 14 फरवरी को ये शिविर आयोजित हुआ जिसमें जैसलमेर के 920 पाक विस्थापितों को अब भारतीय होने का हक मिल चुका है। इस कार्यक्रम में जनगणना कार्य निदेशालय, जयपुर के डायरेक्टर विष्णु चरण मलिक, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, सीमांत लोक संगठन के संयोजक हिंदूसिंह सोढ़ा के साथ ही जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

इस दौरान भारतीय होने का हक पाकर पाक विस्थापितों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने मिठाइयां खिला व एक दूसरे को माला पहनाकर बधाइयां दी। वही इसके लिए उन्होंने जनगणना कार्य निदेशालय, जयपुर के अधिकारियों का आभार जताया। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

उन्होंने बताया कि वे अपनी इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते उन्हें आज नया जन्म मिला है। पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा पाकिस्तान बांग्लादेश के अंदर हिंदू जैन सिख वहां से पीड़ित होकर भारत में आते हैं उनको नागरिकता मिले इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने क़ानून बनाए था उस कानून से जैसलमेर के लोगों को फ़ायदा हो रहा है। पहले हिंदुस्तान से निकालने का भय रहता था आज उन चेहरों पर खुशी देख रहा हूं।

सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा ने बताया कि भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र मिलने से सरकारी योजनाओं सहित हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर