उत्तर 24 परगना, 17 नवंबर (हि.स.)।उत्तर 24 परगना जिले में राहड़ा थाना अंतर्गत ठाकुर कॉलोनी स्थित एक किराए के कमरे में रविवार शाम एक विस्फोट की घटना घटी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह कमरा अभिजीत सिंह नामक शख्स द्वारा किराए पर लिया गया था। सूचना मिलते ही राहड़ा थाने की टीम, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच की।
जांच के दौरान कुछ सामग्री बरामद की गई है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए जब्त किया गया है। इसके अलावा, मौके से कुछ पटाखे भी बरामद किए गए हैं। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली।
फिलहाल, विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



