

सारण, 13 दिसंबर (हि.स.)। न्याय को सुलभ और त्वरित बनाने की दिशा में एक कदम उठाते हुए शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर छपरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत शुभारम्भ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारण पुनीत कुमार गर्ग, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भौतिक रूप से उपस्थित होकर विभिन्न लंबित मामलों एवं आमजन से संबंधित समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहभागिता की और न्याय दिलाने के प्रयास में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित वादों का त्वरित, सुलभ एवं सौहार्दपूर्ण निपटारा करना था। इस आयोजन के माध्यम से आपसी समझौते के आधार पर अनेक मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।
इससे न्याय प्रक्रिया को सरल, सुलभ एवं त्वरित बनाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, जिससे आम नागरिकों का न्यायिक प्रणाली पर विश्वास और बढ़ा है। इस अवसर पर सारण पुलिस ने यह आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी न्यायिक एवं विधिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर आम नागरिकों को समय पर और सहज तरीके से न्याय दिलाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन दिखाता है कि न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से आम जनता को त्वरित न्याय प्रदान किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



