खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों को परेशान किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः उपेंद्र सती

गोपेश्वर, 03 जनवरी (हि.स.)। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चमोली के जिलाध्यक्ष उपेंद्र सती ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। बार-बार शिक्षकों के वेतन रोके जा रहे है जो कि बर्दाश्त योग्य नहीं है यदि शीघ्र ही खंड शिक्षा अधिकारी को जनपद से बाहर स्थानांतरण नहीं किया गया तो शिक्षक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

संघ के जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को एक प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षकों को बेवजह की परेशान किया जा रहा है कभी ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर तो कभी छात्रों की अपार आईडी न बनाये जाने को लेकर।

उन्होंने कहा कि संघ की ओर से पूर्व में ही विभाग को जानकारी दी गई है कि कतिपय स्थानों पर ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज करवाने में परेशानी आ रही है जिसका समाधान किया जाए लेकिन विभाग की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया उल्टा खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के वेतन रोक दिए है, वहीं अभिभावकों के आधार कार्ड न होने की दशा में छात्रों की अपार आईडी नहीं बन पा रही है। दशोली के एक स्कूल में नेपाली मूल के बच्चे अध्ययनरत है जिनके अभिभावकों के पास आधार कार्ड नहीं है ऐसे में छात्रों का आईडी नहीं बन पा रहा है। इसके लिए भी शिक्षक को ही दोषी मानते हुए उसका वेतन रोक दिया गया है। जो कि सरासर गलत है।

उन्होंने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरण किये जाने की मांग की है। अन्यथा संघ को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर