जलपाईगुड़ी, 26 जनवरी (हि.स.)। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को रक्तदान शिविर के साथ-साथ जरूरतमंदों में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। जिले के राजगंज ब्लॉक के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत के कुवारबाड़ी गांव में इस शिविर का आयोजन किया। समाजसेवी संस्था सिलीगुड़ी नर सेवा समिति और सिलीगुड़ी तराई लाइन्स ब्लड सेंटर के सहयोग से उक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी भीड़ देखी गई।
आयोजकर्ताओं ने बताया कि शिविर के माध्यम से 50 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए है। जबकि गांव के लगभग 100 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े सौंपे गए। आयोजकर्ताओं के अनुसार उनका यह कार्यक्रम लगातार चलता रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार