बिहार के मोतिहारी सिकरहना नदी में नाव पलटी,दो की मौत,एक लापता
- Admin Admin
- Oct 12, 2025

-नाव पर चौदह लोग थे सवार-पशुओ का चारा लेकर लौट रहे थे सभी
पूर्वी चंपारण,12 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में नाव पलटने से दो की मौत हो गई।जबकि एक लापता है।
मिली जानकारी के अनुसार नाव पर चौदह लोग सवार थे।जिसमे ग्यारह लोगो ने तैरकर अपनी जान बचाई।जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई और दो लोग लापता थे,जिसमे एक का शव रविवार को बरामद किया गया।ग्रामीणो ने बताया कि लखौरा पुरवारी टोला के राजू सहनी, सत्य नारायण सहनी, बिस्को सहनी, राधेश्याम सहनी, विजय सहनी, जंगाली सहनी, दिलीप सहनी, कैलाश सहनी, गोपाल प्रसाद, शिवपूजन सहनी, तूफानी सहनी, मुकेश सहनी, बाबूलाल सहनी व गोबरी सहनी कुल चौदह लोग उफनती सिकरहना नदी को पार कर पशुओ के लिए चारा लेकर लौट रहे थे।
इसी दौरान तेज हवा के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें कैलाश सहनी की मौत हो गयी, जबकि मुकेश सहनी व बाबूलाल सहनी लापता हो गए,हालांकि बाबूलाल सहनी का शव रविवार ढुंढ लिया गया,जबकि मुकेश सहनी की तलाश की जा रही है। नाव पर सवार लोगो ने बताया कि नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई। सभी एक-दूसरे का सहारा लेने लगे।
इस बीच कुछ लोग तैरकर बाहर निकल गये।जिसमे गंभीर हालत में कैलाश सहनी को इलाज के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी। लापता लोगों की तलाश के लिये भारी भीड़ जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



