गोलाघाट (असम), 17 सितंबर (हि.स.)। नुमालीगढ़ के दैग्रोंग नदी में आज एक शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
नुमलीगढ़ ग्रामीण थाना क्षेत्र इलाके में दैग्रोंग नदी में शव देखा गया। पुरुष शव की पहचान नहीं हो पायी है। शव देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। नुमलीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृत युवक की शिनाख्त करने की कोशिशों में जुटी हुई है। मौत की वजह का पता नहीं चल सका है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



