श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास मिला एक व्यक्ति की शव

श्रीनगर, 20 नवंबर (हि.स.)। गुरुवार सुबह श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला।

एक अधिकारी ने कहा कि शव को स्थानीय लोगों ने देखा जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को बाद में मेडिको-लीगल फॉर्मैलिटीज़ के लिए पास के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।इस बीच मरने वाले की पहचान का पता लगाने की कोशिशें चल रही हैं जबकि कानून की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर