मैनी नदी में बहे चार लोगों में एक महिला का शव बरामद, तीनों की तलाश जारी
- Admin Admin
- Jun 21, 2025

सरगुजा, 21 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में उफनती मैनी नदी में बहे चार लोगों में से एक महिला का शव शनिवार काे बरामद किया गया है। नदी के बीचोबीच फंसे शव को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
गुरुवार शाम करीब 5:30 से 6 बजे के बीच केरजू चौकी क्षेत्र के ढोढ़ागांव से दो महिलाएं और दो बच्चे मैनी नदी पार कर सभी पास के जंगल में पुटू (जंगली मशरूम) बीनने गए थे। लौटते समय नदी में अचानक बाढ़ आ गई और चारों लोग उसकी चपेट में आ गए। लापता लोगों की पहचान सोमारी (45 वर्ष), उनकी बेटी अंकिता (8 वर्ष), बिनावती (30 वर्ष) और तीन साल का मासूम आरयस है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरु किया।
मैनी नदी के बीचों बीच में महिला का शव मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। फिलाहल बचाव में जुटी टीम अन्य दो बच्चे और एक महिला की तलाश में जुटे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल