
मीरजापुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। कछवा थाना क्षेत्र के बरैनी भटौली पुल के समीप गंगा नदी में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला। शव को सबसे पहले मछुआरों ने देखा, जो नाव से मछली पकड़ने निकले थे। उन्होंने शव को नदी के बीच रेतीले हिस्से के पास तैरते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कछवा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकालने के लिए स्टीमर की मदद ली जा रही है। पुलिस द्वारा शव को निकालने की कोशिशें लगातार जारी है।
थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मछुआरों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव गंगा नदी के मध्य हिस्से में फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के थानों में सूचना भेजी जा रही है।
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा