चार दिन से लापता युवक का शव तीस्ता कैनाल से बरामद

सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (हि. स.)। चार दिन से लापता युवक का शव फांसीदेवा महकमा के झमकलाल जोत के तीस्ता कैनाल स्थित लॉक गेट से बरामद कर लिया गया है। मृत युवक का नाम शिवम पालित है। युवक फुलबाड़ी के गोरामोड़ का रहने वाला था। मृत युवक का शव बरामद होने की खबर फैलते ही शुक्रवार को फूलबाड़ी इलाके में मातम पसर गया।

मृतक युवक के परिजनों का दावा है कि शिवम की हत्या कर शव को कैनाल में फेंका गया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, शिवम का उसके प्रेमिका के साथ इसी महीने शादी होने वाली थी। जिस वजह से वह अपनी प्रेमिका के साथ 17 फरवरी को शादी की खरीदारी करने निकला था। इसके बाद दोनों अचानक गायब हो गए। हालांकि बाद में प्रेमिका मिल गई। लेकिन शिवम का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। कई जगह शिवम की तलाश करने के बाद परिवार वालों ने 18 फरवरी को एनजेपी थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान दूसरे दिन युवक के सफेद रंग की स्कूटी फूलबाड़ी कंचनबाड़ी पुल के पास से बरामद कर ली, लेकिन युवक लापता था। आखिरकार पुलिस टीम गुरुवार देर रात युवक का शव फांसीदेवा महकमे के झमकलाल जोत के तीस्ता कैनल स्थित लॉक गेट से बरामद हुआ। मृत युवक के भाई व परिजन मौत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

परिजनों का आरोप है की शिवम की हत्या की गई है। फ़िलहाल एनजेपी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच के लिए शिवम की प्रेमिका से पूछताछ कर सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर