
बोकारो, 23 अप्रैल (हि.स.)। हरला थाना क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए बोकारो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।गिरफ्तार आरोपितों में दिल पसंद राय, फिरोज अंसारी, मनीष सिंह, रईसुद्दीन सैफी, सैफी अहमद और कबाड़ी ब्रजकिशोर सिंह शामिल है। 22 अप्रैल को प्रशांत कुमार के लिखित आवेदन पर हरला थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक और नगर डीएसपी आलोक रंजन के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी हरला के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपिताें से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी चोरी की गई मोटरसाइकिलों को रईसुद्दीन और सैफी अहमद के साथ मिलकर काटकर कबाड़ी ब्रजकिशोर के माध्यम से औने-पौने दाम में बेचते थे। चोरी की कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें दो अपाचे, एक बजाज पल्सर और एक टीवीएस स्पोर्ट्स शामिल है।
गिरफ्तार आराेपिताें में से अधिकतर के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है। डीएसपी आलोक रंजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस आगे भी ऐसी आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार